पूरे देश में इस समय अयोध्या के राम मंदिर में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गजब का उत्साह है.
आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसके चलते संपूर्ण भारत राममय हो चुका है.
इस अवसर पर लोग राम मंदिर में प्रभु श्रीराम को उपहार देने की चाहत में अनोखे तोहफे तैयार कर रहे हैं.
हाल ही में बनारस के रहने वाले शुभम ने अपनी टीम के साथ एक अनोखी साड़ी तैयार की है, जिसमें श्रीराम के पूरे जीवन को दर्शाया गया है.
उनकी बनारस में एक साड़ी की दुकान है. उन्होंने अपनी टीम के साथ साड़ी के कुल 1800 ब्लॉक में भगवान राम के संपूर्ण जीवन का वृतांत दर्शाया है.
ये साड़ी बनारस में ही तैयार की गई है. इस साड़ी में प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर राज्यभिषेक तक के जीवन को दिखाया गया है.
साड़ी के सारे प्रिंट और रंग को इसे तैयार होने के बाद गंगा में प्रवाहित कर दिया गया ताकि ऐसी दूसरी साड़ी ना बन पाए.