कर्नाटक, उड़ीसा और जयपुर के मूर्तिकार तय करेंगे किन पत्थरों से बनेगी राम लला की मूर्ति

By: Aajtak.in 

March 02, 2023

राम लला की मूर्ति के लिए जो शिला अयोध्या आईं हैं उनकी एक बार फिर से टेस्टिंग होगी. जो भी बेहतर होंगी उनसे ही मूर्तियां तैयार की जाएगी.

कर्नाटक उड़ीसा और जयपुर से मूर्ति कलाकार बुलाए जा रहे हैं. जिनको  किस तरह की मूर्ति बननी है इसके बारे में समझाया जाएगा.

रामलला की मूर्ति के लिए नेपाल के शालीग्राम के अलावा कर्नाटक से दो, राजस्थान से तीन, दक्षिण भारत से एक शिलाखंड आया है.

मूर्तिकार ही  निर्णय लेंगे कि किन पत्थरों से रामलला की मूर्ति का निर्माण होना बेहतर होगा.

राम लला की मूर्तियों के लिए पहले तीन मूर्तियों के सैंपल का सेट तैयार होगा. जो मूर्ति सबसे अच्छी होगी उसी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित किया जाएगा.

जनवरी 2024 में भूतल और गर्भगृह बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद शुभ मुहूर्त में गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल के मुताबिक मकर संक्रांति 2024 के बाद सबसे अच्छे मुहूर्त में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

कामेश्वर चौपाल के मुताबिक भव्य राम मंदिर में बहुत मूर्तियां लगनी है, इनके लिए भी तैयारी शुरू हो गई है.