उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने मंदिर निर्माण की कुछ तस्वीरें शेयर कीं.
बताया कि राम जन्मभूमि मन्दिर के भूतल के खम्बों के ऊपर बीम रखने का कार्य शुरू हो गया है.
चंपत राय समय-समय पर मंदिर निर्माण के अपडेट्स अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते रहते हैं.
बताया जा रहा है कि दिसंबर 2023 तक भगवान राम का गर्भगृह बन कर तैयार होगा.
माना जा रहा कि जनवरी 2024 यानी मकर संक्रांति के बाद गर्भगृह को भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.
हालांकि, मंदिर के दूसरे तल पर निर्माण काम जारी रहेगा. यहां पर राम दरबार के अलावा माता अन्नपूर्णा, भगवान शंकर, बजरंगबली समेत कई मंदिर बनाए जाएंगे.