कितना बनकर तैयार हो गया अयोध्या में राम मंदिर, देखें फोटो
By Aajtak.in
February, 10, 2023
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने शुक्रवार को अयोध्या के राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें शेयर की है.
मंदिर को आकार देने के लिए स्तंभों को लगाया जा रहा है. इन्हें जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. जिससे मंदिर का आकार स्पष्ट दिखाई दे रहा है.
स्तंभों को जोड़ने के बाद एक-एक पत्थरों को जोड़कर हाथ बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मंदिर निर्माण के साथ परकोटे का भी निर्माण शुरू हो गया है.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है. अब यहां मंदिर का रूप दिखाई देने लगा है.
दिसंबर 2023 तक भगवान राम का गर्भ गृह बन कर तैयार होगा और जनवरी 2024 यानी मकर संक्रांति के बाद गर्भगृह को भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.
मंदिर के दूसरे तल पर राम दरबार के अलावा माता अन्नपूर्णा, भगवान शंकर, बजरंगबली समेत कई मंदिर बनाए जाएंगे.
रामलला के मंदिर में गर्भगृह की पहली आधारशिला कुछ दिन पहले रखी गई थी. अयोध्या के डीएम मुख्य यजमान की भूमिका में थे.
ये भी देखें
हवा की गुणवत्ता में सुधार, नोएडा में 73 तो गुरुग्राम में 99 पहुंचा AQI
शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले... देखें वनतारा में PM मोदी का Video
शेर, शावक और उनका परिवार... PM मोदी ने शेयर की गिर वन में अपने कैमरे से ली गईं तस्वीरें
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें अपडेट