तीन बच्चों की मां ने की 4 शादियां, पांचवीं बार प्रेमी के साथ फरार

03 Sep 2023

आजमगढ़ में तीन बच्चों की मां अपने पांचवें प्रेमी के साथ फरार हो गई. लाचार पति अपने मासूम बच्चों के साथ हाथ में पोस्टर लेकर पत्नी को ढूंढने में लगा है.

पीड़ित पति अनिल ने बताया कि उसकी पत्नी शौच का बहाना बनाकर घर से निकली थी. उसके बाद से घर नहीं लौटी. पता चला वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई है.

पति अनिल राजभर ने पुलिस को बताया कि वह काम के सिलसिले में चंडीगढ़ गया था. यहां उसकी मुलाकात रीना नाम की युवती से हुई थी. यह दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने विंध्याचल मंदिर में शादी कर ली.

शादी के बाद वह अपनी पत्नी रीना को लेकर गांव आ गया और दोनों राजी खुशी से रहने लगे. सब कुछ सही चल रहा था और रीना ने एक बेटी को जन्म दिया. उसके बाद दो जुड़वा बेटे भी पैदा हुए. 

शादी के 9 साल बीत गए पता ही नहीं चला. रीना अक्सर पति से बोला करती थी कि उसके कई फ्रेंड है पर उसने सभी को छोड़ दिया है क्योंकि वो अपना सारा जीवन पति के साथ ही गुजारना चाहती है.

इन बातों पर अनिल ज्यादा ध्यान नहीं दिया क्योंकि उसका पारिवारिक जीवन ठीक चल रहा था. उसे पत्नी पर पूरा भरोसा था और वो उससे बहुत प्रेम भी करता था. 

अनिल राजभर ने बताया कि जब वह काम के सिलसिले में बाहर जाता था तो उसकी पत्नी किसी से बात करती थी. एक दिन उसने पत्नी से पूछा कि इतनी देर किससे बात करती हो तो वह टालमटोल करने लगी.

फिर 3 अगस्त रात 8 बजे रीना के पास किसी का फोन आया और वो शौच करने का बहाना बनाकर घर से निकल गई. 

एक महीना बीत चुका है. अभी तक अनिल की पत्नी का कुछ भी पता नहीं लग पाया है. अनिल का कहना है कि रीना ने उससे पहले तीन शादियां की थी. वह उसका चौथा पति है.