करोड़ों की गाड़ियां... सिक्योरिटी के लिए बाउंसर्स, बाबा करौली शंकर के ठाठ-बाट
By: aajtak.in
कानपुर के बाबा करौली शंकर के पास करोड़ों की कीमत वाली गाड़िया हैंं, उनके गैराज में 30 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था है.
बाबा करौली शंकर खुद ढाई करोड़ की लैंड रोवर डिफेंडर कार में चलते हैं. उनके काफीले में और भी गाड़ियां चलती हैं.
डिफेंडर के अलावा भी बाबा के पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है.
बाबा की सभी गाड़ियों के पीछे करौली सरकार के पोस्टर लगे हुए हैं.
बाबा के आश्रम में आइसक्रीम पार्लर, ट्रैवल टिकट डेस्क और होटल बुकिंग के काउंटर मौजूद हैं. बाबा की पूजन साम्रगी बनाने की फैक्ट्री भी हैं.
50 हजार से लेकर एक लाख और इससे भी ज्यादा के अनुष्ठान आश्रम में आए लोगों से कराए जाते हैं.
नोएडा के डॉक्टर से मारपीट के मामले को लेकर
बाबा करौली शंकर पर विवाद गहराता जा रहा है.
ये भी देखें
शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले... देखें वनतारा में PM मोदी का Video
Weather Forecast: जम्मू में बारिश, श्रीनगर में बर्फबारी, जानें अपने शहर का मौसम
दिल्ली में आज 200 से भी कम AQI, जानें आपके शहर में कैसा है प्रदूषण का स्तर
गिर वन में PM मोदी ने की लॉयन सफारी, देखें Video-Photos