'रोज शादी करा देते हैं, रोज दुल्हन बदल देते हैं...' शादी पर बोले धीरेंद्र शास्त्री
By Aajtak.in
8 June 2023
बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, एक MBBS छात्रा ने बाबा से शादी करने का प्रण लिया है.
MBBS कर रहीं शिवरंजनी तिवारी ने कहा है कि वे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से शादी करना चाहती हैं. वे काफी समय से बागेश्वर बाबा को फॉलो कर रही हैं.
बता दें कि इससे पहले भी बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने खुद बातें स्पष्ट की थीं.
शादी की खबरों को लेकर अब धीरेंद्र शास्त्री ने खुद सामने आकर बातें स्पष्ट की हैं.
मैरिज प्रपोजल के सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि ये न्यूज वाले रोज हमारी शादी करवा देते हैं, और तो और दुल्हन को हर बार बदल देते हैं.
बता दें कि पहले कथावाचक जया किशोरी के साथ शादी को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का नाम जुड़ा था. सोशल मीडिया में इसकी काफी चर्चा होती रही.
अब मध्य प्रदेश के सिवनी की रहने वाली MBBS स्टूडेंट शिवरंजनी तिवारी ने प्रण लिया है कि वे धीरेंद्र शास्त्री से शादी करेंगी.
शिवरंजनी ने गंगोत्री से बागेश्वर धाम तक के लिए सिर पर कलश रखकर पदयात्रा शुरू की है. वे एमबीबीएस की स्टूडेंट हैं.
शिवरंजनी ने कहा कि किस मकसद से गंगोत्री धाम से बागेश्वर धाम तक पदयात्रा शुरू की है, इसका खुलासा 16 जून को धीरेंद्र शास्त्री और वे खुद करेंगी.