गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में हनीप्रीत ढेर सारे बैलून्स के साथ नजर आ रही हैं और बेहद खुश हैं.
दरअसल, इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर होने पर में हनीप्रीत ने लाइव आकर राम रहीम के साथ केक काटा है.
हनीप्रीत ने इंस्टाग्राम लाइव कर राम रहीम के साथ केक काटा और कहा कि 'जिंदगी न होती इतनी खूबसूरत अगर आप न मिलते पापा.]
गुरमीत राम रहीम जेल से 40 दिनों की पैरोल पर आया है. वह बागपत के डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा में है. राम रहीम ने केक काटकर हनीप्रीत को खिलाया और आशीर्वाद दिया.
बता दें कि इससे पहले राम रहीम ने अपना एक एल्बम रिलीज किया था. उस समय हनीप्रीत ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वो राम रहीम के नए गाने को लांच करते हुए बहुत एक्साइटेड है.
26 जनवरी को हनीप्रीत ने एक वीडियो जारी करते हुए नशामुक्ति अभियान में राम रहीम का समर्थन किया था और अभियान को सफल कराने की शपथ ली थी.
बागपत आश्रम में राम रहीम ने हनीप्रीत के साथ केक काटा और अपने हाथों के खिलाया भी. इस दौरान सिर पर हाथ रखकर हनीप्रीत को आशीर्वाद दिया.
बागपत आश्रम में हनीप्रीत और राम रहीम दोनों बेहद खुश दिखे. हनीप्रीत ने इस दौरान इंस्टाग्राम लाइव भी किया.