07 Sep 2024
By Aajtak.in
Photo: AI
करीब एक महीने से उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़िये का आतंक है. गांव के लोग बेहद डरे हुए हैं.
Photo: AI
इन दिनों वन विभाग की टीम और पुलिस टीमें मिलकर भेड़िये को पकड़ने की कोशिश में हैं.
Photo: AI
बहराइच जिले के 35 गांवों के लोग आदमखोर भेड़ियों के खौफ में हैं. इन गांवों में लोग रात-रातभर जागकर घरों की रखवाली कर रहे हैं.
Photo: AI
कई ग्रामीण ऐसे भी हैं, जिनके पास या तो घर नहीं हैं, या फिर किसी के घर में दरवाजे नहीं लगे हैं.
Photo: AI
बहराइच में 2 भेड़ियों का मूवमेंट दिख चुका है, जिन्हें अब तक पकड़ा नहीं जा सका है. ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है.
Photo: AI
वन विभाग के अफसरों ने भेड़िये को पकड़ने के लिए कई जगहों पर पिंजरे लगाए हैं और मूवमेंट कैद करने के लिए आसपास कैमरे भी.
Photo: AI
बीते दिनों बहराइच के हरिबक्शपुरा इलाके से 3 किलोमीटर के दायरे में भेड़िये की मूवमेंट दिखी थी, लेकिन उसके बाद अब तक भेड़िया पकड़े नहीं जा सके.
Photo: AI
बहराइच में एक बार फिर वन विभाग का तलाशी अभियान विफल हो गया है. यहां पिंजरे में नरभक्षी भेड़िये की जगह सियार फंस गया.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि भेड़िये को पकड़ने के लिए किए गए प्रयास फेस हो गए, फोटो में सियार दिखा है.
Photo: Aajtak