Credit: समर्थ श्रीवास्तव
बहराइच में पिछले 5 दिनों में भेड़ियों का कोई हमला सामने नहीं आया है. ऐसे में वन विभाग के एडिशनल प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर संजय पाठक ने उनके वापस लौट जाने की संभावना जताई है.
Credit: AI
संजय पाठक ने कहा कि पिछले 5 दिनों में आदमखोर भेड़ियों का कोई हमला सामने नहीं आया है. उम्मीद जताई जा रही है कि भेड़ियों को अपना ठिकाना मिल गया.
Credit: AI
उन्होंने कहा कि भेड़िये या तो कहीं और चले गए हैं, या फिर उन्हें अपना सामान्य ठिकाना मिल गया है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है.
Credit: AI
अगर भेड़िये इलाके को छोड़कर चले गए हैं या उन्हें कोई नया ठिकाना मिल गया है, जिससे वह पुराने सामान्य व्यवहार में लौट गए हैं, तो यह अच्छी बात है.
Credit: AI
वैसे भी पिछले कुछ दिनों से भेड़ियों के लिए बिछाए गए जाल में कभी सियार फंसे मिल जा रहे हैं, तो ड्रोन में भेड़ियों के बदले सियार नजर आ रहे हैं.
Credit: AI
हालांकि, वन विभाग की ओर से आसपास के ग्रामीणों को अब भी सचेत रहने के लिए पर्चा बंटवाया जा रहा है. इसमें भेड़िए से बचने के लिए क्या करें और क्या ना करें, ययी सब लिखा हुआ है.
पर्चे में भेड़िए, सियार, शेर आदि जानवरों के पंजों के निशान बने हुए हैं. इससे गांव वाले उनका अंतर पहचान सके और आसपास ऐसे निशान देख अलर्ट हो जाए.
Credit: AI
अगर बहराइच से भेड़िये कहीं दूर चले गए हैं और उनका हमला रुक गया है, तो आसपास के लोगों के लिए यह बेहद सुखद बात है.
Credit: AI