28 Apr 2024
रिपोर्टः सिद्धार्थ गुप्ता
ये हैं उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के युवा मूर्तिकार विपिन विनोद दीक्षित, जिन्होंने बांदा में भगवान राम की मनमोहक प्रतिमा बनाई है.
मूर्तिकार विपिन विनोद दीक्षित ने बताया कि उनके पास हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम के आयोजक मंडल ने भगवान राम की मूर्ति बनाने की बात कही थी.
विपिन ने कहा कि समय अभाव की वजह से मूर्ति नहीं बना पाया, लेकिन बाद में जब उनका मन देखा तो मूर्ति बनाने की कोशिश में लग गया.
इसके बाद विपिन ने अयोध्या में विराजे रामलला जैसी मूर्ति बनाने का प्रयास शुरू कर दिया.
विपिन ने बताया कि करीब 35 घंटे में POP और मिट्टी से भगवान की मूर्ति बनाई है, जो देखने में मनमोहक है.
विपिन का कहना है कि अगर समय होता तो और अच्छी मूर्ति बना सकते थे, लेकिन जो मूर्ति बनाई है, वो काफी मनमोहक और खूबसूरत लग रही है.
समाजसेवी वेद निराला ने कहा कि हमारी टीम ने मूर्ति बनवाने के लिए संपर्क किया था. अब शहर में प्रभु की इच्छा के अनुरूप प्राण प्रतिष्ठा कराएंगे.
वेद निराला ने कहा कि जो मूर्ति बनाई गई है, वह बेहद सुंदर और मनमोहक है, देखने से ऐसा लग रहा है कि जैसे भगवान कुछ बोलने वाले हैं.
मूर्तिकार विपिन विनोद दीक्षित ने कहा कि उन्होंने अयोध्या धाम में विराजमान प्रभु रामलला की मूर्ति जैसी हूबहू प्रतिमा बनाने की कोशिश की है.