अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण हो रहा है. 22 जनवरी के दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी है.
इसी बीच दबंग और हमेशा सुर्खियों में रहने वाली आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं.
दरअसल, बांदा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल भी राममय हो गई हैं. उनके कुछ फोटो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
अयोध्या में राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रदेश में रामोत्सव कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी के तहत बांदा में भी रथ और कलश यात्रा का आयोजन रामलीला मैदान में किया गया था.
इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही. मगर इस पूरे आयोजन में आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल अनोखे अंदाज में नजर आईं.
बता दें कि बांदा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को राम भक्तों ने कलश भेंट किया. फिर बांदा डीएम ने अपने हाथों में कलश लिया और वह राम भक्तों के साथ ही यात्रा में हाथ में कलश लेकर चलती रही.
वह यात्रा में शामिल रहीं. इस दौरान उनके हाथों में पवित्र कलश था. साथ ही राम मंदिर उत्साव को देखते हुए यूपी में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है.
इस अभियान को देखते हुए बांदा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने भी बांदा के संकट मोचन मंदिर से इस अभियान का प्रारंभ किया.
आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल खुद हाथों में झाड़ू लिए मंदिर में सफाई करती नजर आईं.