यूपी के बांदा में 75 साल के बुजुर्ग की शादी इन दिनों खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. कारण है शादी के अंतिम क्षण में दुल्हन का मुकर जाना.
दरअसल, बुजुर्ग जब बारात लेकर बांदा से हमीरपुर के लिए निकला तो दुल्हन ने उसे फोन किया. कहा कि बारात वापस ले जाओ.
इससे दूल्हे समेत बारात में शामिल हर शख्स हैरान हो गया. लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर दुल्हन ने इनकार क्यों किया.
उस समय तो दूल्हे ने सभी को यही बताया कि दुल्हन के घर में कुछ समस्या हो गई है. इसलिए बारात नहीं जा सकती.
लेकिन 'आजतक' ने जब दूल्हे से बात की तो मामला कुछ और ही निकला. दूल्हे ने दुल्हन के रिजेक्शन की असल वजह सभी को बताई.
75 साल के दूल्हे रामसजीवन ने बताया कि दुल्हन ने बारातियों की संख्या देखकर शादी से इनकार दिया था. दरअसल, बारात में 500 बाराती थी.
दूल्हे ने बताया कि दुल्हन ने उसे कहा था कि वो इतने लोगों का स्वागत नहीं कर सकती. इसलिए उसने उन्हें वापस लौट जाने को कहा.
उधर, दूल्हे ने बताया कि उन दोनों का रिश्ता अभी टूटा नहीं है. वो जल्द ही शादी करेंगे. लेकिन इस बार वो अकेले जाएंगे और दुल्हन को ब्याह कर ले आएंगे.
दूल्हे ने कहा कि वो दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. दुल्हन उन्हें रात-रात भर फोन भी करती है. कभी-कभी तो उन्हें खुद ही फोन काटना पड़ जाता है. क्योंकि दुल्हन फोन ही नहीं काटती.