पति को मेडिकल स्टोर ले गई पत्नी, फिर चकमा देकर प्रेमी संग हुई फुर्र

24 Sept 2023

यूपी के बांदा से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां एक महिला शादी के 7 माह बाद अपने पति को चकमा देकर बॉयफ्रेंड संग रफूचक्कर हो गई.

इतना ही नहीं, पति का आरोप है कि उसकी बीवी घर से गहने भी साथ ले गई है. पति ने परेशान होकर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

पति के मुताबिक, उसकी पत्नी ने कहा था कि वह बीमार है और चेकअप करवाना चाहती है. इसलिए वह उसे मेडिकल स्टोर लेकर गया था. लेकिन बीवी उसे चकमा देकर अस्पताल से भाग गई.

पति ने बताया कि उसकी शादी फरवरी 2023 को हुई थी. पत्नी के साथ उसके खास अच्छे संबंध नहीं थे. पत्नी उसे पसंद नहीं करती थी. उसका शादी से पहले ही एक युवक के साथ अफेयर था.

वो युवक महिला के घर के पड़ोस में ही रहता था. शादी के बाद भी महिला उस शख्स के साथ संपर्क में थी. उसका उस युवक के साथ शादी के बाद भी अफेयर चल रहा था.

इसी बात को लेकर पति पत्नी में तनाव रहता था. शनिवार को अचानक महिला ने कहा कि उसकी तबियत खराब है और वो चेकअप करवाना चाहती है.

पति ने कहा, ''बीवी बीमार होने की बात कह रही थी. इसलिए मैं दवाई लेने के लिए उसे लेकर मेडिकल स्टोर गया. लेकिन मुझे नहीं पता था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है.''

पति ने कहा कि मैं जैसे मेडिकल स्टोर में दवा लेकर बिल कटवा रहा था तो मेरी पत्नी कहीं चली गई. जब मुझे पता लगा कि मेरी पत्नी अपने आशिक के पास है, तो मैं तुरंत उस युवक के घर पहुंचा.

पीड़ित के मुताबिक, वहां उस युवक ने उसे जान से मार डालने की धमकी दी. घर जाकर पता चला कि पत्नी सारे गहने भी अपने साथ ले गई है. अब वो युवक भी अपने घर पर नहीं है.