बारिश-बाढ़ से बेहाल सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु, देखें वीडियो
आईटी हब बेंगलुरु की सड़कें इस वक्त भारी बारिश से बेहाल हैं.
बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई शहरों में भारी बारिश से हाहाकार है. घर, दुकान से लेकर दफ्तर तक पानी से लबालब हैं.
कर्नाटक में बीते दो दिन में हुई मूसालाधार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है.
सड़कें जलमग्न होने की वजह से लोगों का घरों से ऑफिस के लिए निकलना भी मुश्किल हो रहा है.
IT कंपनियों के कर्मचारी ट्रैक्टर से अपने ऑफिस पहुंच रहे हैं.
कोरमंगला सहित बेंगलुरु के कई हिस्सों में जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बेंगलुरु की सड़कों पर ट्रैक्टर और बोट ही आखिरी सहारा हैं, जिनमें सवारी करना लोगों की मजबूरी बन गया है.
मौसम विभाग की मानें तो 9 सितंबर तक कर्नाटक में बारिश जारी रहने की संभावना है.