कलर प्रिंटर से चेक बनाकर निकाल लिए 13 करोड़, फिर छोड़ दी  बैंक की नौकरी

Credit: metaAI

उत्तराखंड में बैंक में धोखाधड़ी का ऐसा मामला सामने आया है जो आपके होश उड़ा देगा. बैंक कर्मचारी ने ही बैंक को साढ़े तेरह करोड़ का चूना लगा दिया.

Credit: Metaai

बैंक में मैनेजर और कैशियर ने रंगीन प्रिंटर से चेक छापकर एसएलओ के बैंक खाते से 13 करोड़ 51 लाख रुपये निकाल लिए.

Credit: Metaai

जब निजी बैंक को अपने कर्मचारियों द्वारा गबन की खबर मिली तो जांच के बाद मैनेजर और महिला कैशियर को गिरफ्तार कर लिया गया.

फ्रॉड की इस घटना को लेकर एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने कहा कि आरोपियों ने कलर पेपर पर प्रिंट कर नकली चेक बनाया और सरकारी खाते से करोड़ों का गबन कर लिया

Credit: Metaai

पुलिस ने इस मामले में बैंक के कैशियर प्रियम सिंह और उसकी पत्नी रजत को रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक प्राइवेट बैंक में गबन करने के बाद मैनेजर और कैशियर ने अपने पद से रिजाइन कर दिया था.

Credit: Metaai

पुलिस ने आरोपियों द्वारा गबन किए गए करीब साढ़े 7 करोड़ रुपये पर होल्ड लगवा दिया है और अन्य आरोपियों को तलाश रही है.

Credit: Metaai