चार पत्नियों वाला बैंक ऑफिसर, ऐसे पहुंचा जेल

By: Aajtak.in

11 अप्रैल 2023

पटना के पत्रकार नगर में एक महिला जहर खाकर थाने पहुंची. यहां पुलिस को वह अपनी दर्द भरी दास्तां सुना ही रही थी कि उसकी हालत बिगड़ने लगी.

पुलिस ने तुरंत महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है. महिला ने बताया कि उसका पति बैंक ऑफ इंडिया में पीओ है.

एक साल पहले उसकी शादी हुई थी. कुछ दिन तक तो सब कुछ अच्छा रहा. लेकिन बाद में पति का रवैया एकदम से बदल गया.

वह उससे दहेज की मांग करने लगा. जब महिला ने दहेज लाने में असमर्थता जताई तो वह उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गया.

महिला के मुताबिक, पति राजेश की यह चौथी शादी है. इससे पहले वह तीन शादियां कर चुका है. लेकिन तीनों पत्नियों ने उसे छोड़ दिया था.

पीड़िता ने बताया कि वह जहर खाना नहीं चाहती थी. लेकिन पति के टॉर्चर से वह काफी परेशान हो गई थी. इसलिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया.

महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पीड़िता तो मायके पहुंचा दिया गया है.