PHOTOS: जब PAK फौज पर भारी पड़े 120 भारतीय जवान!
1971 में पूर्वी पाकिस्तान यानी अभी के बांग्लादेश की वजह से हुए तनाव के बाद पाकिस्तान ने एक कुटिल साजिश रची.
तब पाकिस्तान ने राजस्थान के थार रेगिस्तान में मौजूद लोंगेवाला पोस्ट के रास्ते पश्चिमी हिस्से पर कब्जे की साजिश रची.
पाकिस्तान ने 3000 सैनिक, 40-45 टैंक, एक फील्ड रेजिमेंट और दो आर्टिलरी बैटरी लोंगेवाला की तरफ बढ़ा दिए.
इधर, लोंगेवाला पोस्ट पर 12वीं इंफेंट्री डिविजन के मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी अपने 120 जवानों के साथ मुस्तैद थे.
चांदपुरी की टुकड़ी के पास बस 2 मीडियम मशीन गन, 81 मिमी के दो मार्टार, 4 रॉकेट लॉन्चर्स, 2 आरसीएल गन थे.
पाक फौज देखकर चांदपुरी ने मुख्यालय को सूचना दी. जवाब आया कि खुद ही लड़ाई लड़नी होगी. वायुसेना सुबह पहुंचेगी.
आगे की तरफ 45 टैंक्स आ रहे थे. भारतीय जवानों ने बारूदी सुरंगें लगाईं. पाक के दो टैंक और RCL राइफल बर्बाद हो गए.
चांदपुरी ने रॉकेट लॉन्चर से टैंकों पर हमला शुरू किया. चांदपुरी और उनके जवानों ने कई टैंक और दुश्मन सैनिक खत्म कर दिए.
पाक सैनिक समझ नहीं पा रहे थे कि इतने खुले इलाके में भी चारों तरफ से गोलियां कैसे बरस रही हैं. हर तरफ से हमले हो रहे थे.
छोटे हथियारों के बल पर 120 भारतीय जवानों ने पाकिस्तानियों को धूल चटा रखी थी. अगली सुबह भारतीय वायुसेना मदद के लिए पहुंची.
वायुसेना के हमलों से पाकिस्तानी घबरा गए. इधर उधर भागने लगे. थोड़ा पीछे जाते. छिपते. आराम करते. फिर हमला करने चले आते.
भारतीय जवानों का हौंसला कमजोर नहीं पड़ा. भारतीय थल सेना और वायुसेना तीन दिनों तक हमले करके पाकिस्तान की बैंड बजा दी.
पाकिस्तानियों को उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतनी भयानक हार मिलेगी. जबकि वो अचानक आए थे. उनकी तैयारी भी ज्यादा थी.