8 Dec 2022 By: Aajtak.in

PHOTOS: जब PAK फौज पर भारी पड़े 120 भारतीय जवान! 

1971 में पूर्वी पाकिस्तान यानी अभी के बांग्लादेश की वजह से हुए तनाव के बाद पाकिस्तान ने एक कुटिल साजिश रची. 

Pic Credit: urf7i/instagram

तब पाकिस्तान ने राजस्थान के थार रेगिस्तान में मौजूद लोंगेवाला पोस्ट के रास्ते पश्चिमी हिस्से पर कब्जे की साजिश रची. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पाकिस्तान ने 3000 सैनिक, 40-45 टैंक, एक फील्ड रेजिमेंट और दो आर्टिलरी बैटरी लोंगेवाला की तरफ बढ़ा दिए. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इधर, लोंगेवाला पोस्ट पर 12वीं इंफेंट्री डिविजन के मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी अपने 120 जवानों के साथ मुस्तैद थे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

चांदपुरी की टुकड़ी के पास बस 2 मीडियम मशीन गन, 81 मिमी के दो मार्टार, 4 रॉकेट लॉन्चर्स, 2 आरसीएल गन थे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पाक फौज देखकर चांदपुरी ने मुख्यालय को सूचना दी. जवाब आया कि खुद ही लड़ाई लड़नी होगी. वायुसेना सुबह पहुंचेगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आगे की तरफ 45 टैंक्स आ रहे थे. भारतीय जवानों ने बारूदी सुरंगें लगाईं. पाक के दो टैंक और RCL राइफल बर्बाद हो गए. 

Pic Credit: urf7i/instagram

चांदपुरी ने रॉकेट लॉन्चर से टैंकों पर हमला शुरू किया. चांदपुरी और उनके जवानों ने कई टैंक और दुश्मन सैनिक खत्म कर दिए. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पाक सैनिक समझ नहीं पा रहे थे कि इतने खुले इलाके में भी चारों तरफ से गोलियां कैसे बरस रही हैं. हर तरफ से हमले हो रहे थे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

छोटे हथियारों के बल पर 120 भारतीय जवानों ने पाकिस्तानियों को धूल चटा रखी थी. अगली सुबह भारतीय वायुसेना मदद के लिए पहुंची. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वायुसेना के हमलों से पाकिस्तानी घबरा गए. इधर उधर भागने लगे. थोड़ा पीछे जाते. छिपते. आराम करते. फिर हमला करने चले आते. 

Pic Credit: urf7i/instagram

भारतीय जवानों का हौंसला कमजोर नहीं पड़ा. भारतीय थल सेना और वायुसेना तीन दिनों तक हमले करके पाकिस्तान की बैंड बजा दी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पाकिस्तानियों को उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतनी भयानक हार मिलेगी. जबकि वो अचानक आए थे. उनकी तैयारी भी ज्यादा थी. 

Pic Credit: urf7i/instagram