30 Jan, 2023 By: Aajtak.in

बारिश के बीच 'बीटिंग द रिट्रीट', देखें परंपरा और शौर्य की तस्‍वीरें

गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक समापन का प्रतीक बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम रविवार को दिल्ली में हुआ. 

Beating The Retreat 2023

बीटिंग रिट्रीट समारोह में सशस्त्र बलों के बैंड ने एक से बढ़कर एक धुनें बजाईं. 

खास बात ये है कि बारिश और बूंदाबादी के बावजूद जवानों का जोश बेहद हाई था. 

इस समोराह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  समेत टॉप सैन्य अफसर मौजूद रहे.

थल सेना, नेवी, एयर फोर्स, पुलिस और सीआरपीएफ के बैंड ने बारिश के बीच एक से बढ़कर एक भारतीय धुनें बजाईं. 

ये धुनें भारतीय शास्त्रीय रागों पर आधारित थीं. नेवी बैंड ने 'एकला चलो रे' की धुन से सबका मन मोह लिया. 

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी सेना की वापसी का प्रतीक है. इस दौरान राष्ट्रपति सेनाओं को अपनी बैरकों में लौटने की इजाजत देते हैं. 

दुनिया के कई देशों में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की परंपरा है. इसका इतिहास लगभग 300 साल पुराना है. विस्तार से नीचे जानें. 

Click Here