14 July 2024
रिपोर्टः आशीष श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त है. कॉलेज, होटल, थाने सब जलमग्न हैं. पांच फीट तक पानी रोड पर बह रहा है.
घरों के अंदर पानी इस कदर पहुंच गया है कि लोगों ने अपना ठिकाना छतों पर बना रखा है. खाने पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
शाहजहांपुर में गर्रा नदी पूरे उफान पर है. एसएसए कॉलेज जल मग्न हो गया है. लाइब्रेरी सहित एडमिनिस्ट्रेशन एडमिन ब्लॉक जलमग्न हो गया है.
सड़कों पर पांच फीट तक पानी भर गया है. पिछले कई वर्षों में पहली बार ऐसे हालात बने हैं. बरेली मोड़ की रोड पर रिहायशी इलाके में जलभराव है.
बाढ़ की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पीने के पानी की भी मुसीबत हो रही है.
बाढ़ के बीच कार बहकर न चली जाए, इस वजह से कार मालिक ने अपनी गाड़ी को रस्सियों से पोल से बांध दिया.
डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, होटल, कॉलेज, अजीजगंज जैसे इलाके जलमग्न हो गए हैं. लोगों के घरों में पानी घुस गया है. अजीजगंज पुलिस स्टेशन जलमग्न है.
शाहजहांपुर नेवादा के रिहायशी इलाके में जीना मुश्किल हो गया है. घरों में पानी भरा है. लोगों ने छत पर आशियाना बना लिया है. लोगों का कहना है कि उन्हें कोई मदद नहीं मिली है.
गलियों में पानी इस तरह बह रहा है कि मानो दरिया बह रहा हो. आने-जाने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.