कौन हैं अर्पिता मुखर्जी? जिनके घर मिला नोटों का भंडार 

पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच की आंच अब राज्य सरकार तक पहुंचती नजर आ रही है.

Pic Credit: @itspcofficial

बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर पर ED ने छापेमारी की है.

Pic Credit: @SuvenduWB

इस छापेमारी में करीब 20 करोड़ कैश बरामद किया गया है. पार्थ चटर्जी के घर पर भी शुक्रवार से ही छापेमारी चल रही है. 

Pic Credit: @dir_ed

ईडी की रेड से सुर्खियों में आई अर्पिता मुखर्जी की बात करें तो वो बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं.

Pic Credit: Facebook

अर्पिता मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर साइड रोल ही किए हैं. 

Pic Credit: @SuvenduWB

उन्होंने बांग्ला फिल्मों के अलावा ओडिया और तमिल फिल्मों में भी काम किया है.

अर्पिता मुखर्जी बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसेनजीत और जीत के लीड रोल वाली कुछ फिल्मों में भी साइड रोल कर चुकी हैं.

Pic Credit: Facebook

केंद्रीय एजेंसियों के मुताबिक शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच के दौरान अर्पिता मुखर्जी की संलिप्तता की बात सामने आई थी.


Pic Credit: @dir_ed

अर्पिता मुखर्जी 2019 और 2020 में पार्थ चटर्जी के दुर्गा पूजा समारोह का चेहरा भी रह चुकी हैं.

Pic Credit: @itspcofficial

दुर्गा पूजा के दौरान जारी किए गए पोस्टर में पार्थ चटर्जी का नाम संघ के अध्यक्ष के तौर पर लिखा गया था.









Pic Credit: @itspcofficial

ममता बनर्जी की पार्टी ने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया है. 








Pic Credit: @AITCofficial

इस मामले पर TMC का कहना है कि पार्टी का इन पैसों से कोई लेना-देना नहीं है. 







Pic Credit: @dir_ed
ऐसी ही खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More