कौन हैं अर्पिता मुखर्जी? जिनके घर मिला नोटों का भंडार
पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच की आंच अब राज्य सरकार तक पहुंचती नजर आ रही है.
बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर पर ED ने छापेमारी की है.
इस छापेमारी में करीब 20 करोड़ कैश बरामद किया गया है. पार्थ चटर्जी के घर पर भी शुक्रवार से ही छापेमारी चल रही है.
ईडी की रेड से सुर्खियों में आई अर्पिता मुखर्जी की बात करें तो वो बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं.
अर्पिता मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर साइड रोल ही किए हैं.
उन्होंने बांग्ला फिल्मों के अलावा ओडिया और तमिल फिल्मों में भी काम किया है.
अर्पिता मुखर्जी बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसेनजीत और जीत के लीड रोल वाली कुछ फिल्मों में भी साइड रोल कर चुकी हैं.
केंद्रीय एजेंसियों के मुताबिक शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच के दौरान अर्पिता मुखर्जी की संलिप्तता की बात सामने आई थी.
अर्पिता मुखर्जी 2019 और 2020 में पार्थ चटर्जी के दुर्गा पूजा समारोह का चेहरा भी रह चुकी हैं.
दुर्गा पूजा के दौरान जारी किए गए पोस्टर में पार्थ चटर्जी का नाम संघ के अध्यक्ष के तौर पर लिखा गया था.
ममता बनर्जी की पार्टी ने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया है.
इस मामले पर TMC का कहना है कि पार्टी का इन पैसों से कोई लेना-देना नहीं है.