भाभी यूट्यूब से कितना पैसा आ रहा... सीमा हैदर ने पूछने वालों को क्या बताया

8 Nov 2023

BY Aajtak.in

सीमा हैदर इन दिनों यूट्यूबर बन गईं हैं. सीमा के साथ सचिन मीणा भी वीडियो बना रहे हैं.

सीमा बन गईं हैं यूट्यूबर

नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा और पाकिस्तान की सीमा हैदर की लवस्टोरी कई महीने से सुर्खियों में है.

बता दें कि सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते सचिन के पास नोएडा आ गईं थीं.

नोएडा आने के बाद सीमा अपने बच्चों के साथ सचिन के साथ रह रही हैं. सीमा और सचिन कह चुके हैं कि उन्होंने नेपाल के मंदिर में शादी की थी.

सीमा और सचिन जब नेपाल में मिले थे, तब भी दोनों ने इंस्टाग्राम रील बनाईं थीं, जो बाद में वायरल हुईं.

सीमा ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि यूट्यूब से उनकी पहली सैलरी 45 हजार रुपये आई है. सीमा और सचिन की पॉपुलैरिटी बढ़ने के बाद उनके फॉलोअर भी बढ़ रहे हैं.

सीमा ने कहा कि लोग मुझसे पूछते थे कि भाभी बताती क्यों नहीं कि यूट्यूब से कितना पैसा आ रहा है.

सीमा का कहना है कि मैं बताना चाहती हूं कि अब पहली सैलरी आई है, इसी से ज्वेलरी और ये नया घर बनना संभव हो पाया है. इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं.

सीमा हैदर ने कहा कि मेरे यूट्यूब पर व्यूज कम थे, जिसकी वजह से कम सैलरी आई है. अब व्यूज बढ़ेंगे तो देखते हैं कि कितनी आती है.