बिहार में भाभी ने
ननद से रचाई शादी
By Aajtak.in
18 February, 2023
भाभी ने ननद से की शादी
बिहार के समस्तीपुर में भाभी को अपनी ननद से
प्यार हो गया जिसके बाद दोनों ने शादी रचा ली.
घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के ढरहरा गांव की है. शादी
के बाद ननद-भाभी पति-पत्नी की तरह रहने लगे.
भाभी का नाम सुकला है जबकि ननद का
नाम सोनी है, महिला दो बच्चों की मां भी है.
भाभी ने ननद के परिजनों पर उसकी पत्नी
सोनी को अगवा कर लेने का आरोप लगाया.
शिकायत लेकर भाभी थाने पहुंच गई. उसकी
बात सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए.
सुकला ने कहा कि वो अपनी ननद सोनी से बेहद
प्यार करती हैं और उसके बिना नहीं रह सकती हैं.
सुकला के पति प्रमोद ने कहा कि
वो पत्नी के फैसले के साथ हैं.
ये भी देखें
शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले... देखें वनतारा में PM मोदी का Video
शेर, शावक और उनका परिवार... PM मोदी ने शेयर की गिर वन में अपने कैमरे से ली गईं तस्वीरें
बारिश के बाद से 'साफ' हुई दिल्ली की हवा, जानें अपने शहर का AQI
कौन थीं हिमानी नरवाल, जिनकी सूटकेस में मिली लाश?