21 Aug 2024
देशभर में आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज भारत बंद का ऐलान किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं हैं. कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं. इसी वजह से कोटा के अंदर कोटा बनाने को लेकर फैसला सुनाया गया है.
सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण का वर्गीकरण (सब-क्लासिफिकेशन) कर अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है. ऐसा करना संविधान के आर्टिकल-341 के खिलाफ नहीं है.
देशभर के दलित संगठनों ने आज 21 अगस्त को भारत बंद का किया है, जिसका समर्थन बहुजन समाज पार्टी, भीम आर्मी, भारत आदिवासी पार्टी और कांग्रेस पार्टी कर रही है.
भारत बंद करने वाले संगठनों की मांगे हैं कि सुप्रीम कोर्ट कोटा वाले फैसले को वापस ले या उसपर पुनर्विचार करे.
भारत बंद के चलते विभिन्न दल के नेताओं ने आरा रेलवे स्टेशन पर चक्का जाम किया और कई ट्रेनों को रोका गया. इस मौके पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौजूद रहे.
भारत बंद के दौरान सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. वहीं कुछ जगहों पर निजी दफ्तर बंद किए जा सकते हैं. भारत बंद की वजह से पुलिस-प्रशासन को भी अलर्ट पर रखा गया है.