राजस्थान के भीलवाड़ा में एक युवक को पटरी पर आ रही ट्रेन के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ गया.
सेल्फी के चक्कर में युवक की ट्रेन के इंजन की टक्कर हो गई और वह 5 फीट दूर उछलकर गिरने से घायल हो गया.
पास खड़े दो दोस्त समय रहते पटरी से पीछे हट गए, जिससे उनकी जान बच गई. इस घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है.
यह हादसा भीलवाड़ा-अजमेर रेलवे ट्रैक पर रायला कस्बे से गुजर रहे ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे पटरी का बताया गया है.
ट्रेन की टक्कर से घायल युवक को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी ज़िला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी मिली है कि लोको पायलट ने इंजन का हॉर्न भी बजाया था लेकिन सेल्फी के चक्कर में युवक पीछे नहीं हटा और उसके टक्कर लग गई.
घायल 30 साल का युवक उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला विजेंद्र सिंह राजपूत है. जो रायला में एक फैक्ट्री में काम करता है.
शनिवार दोपहर को वह अपने दो दोस्तों के साथ ओवर ब्रिज के नीचे रेल पटरी पर बैठा था. तीनों दोस्त सेल्फी ले रहे थे.
इसी दौरान भीलवाड़ा से अजमेर जाने वाली ट्रेन पटरी से होकर गुजरी जिससे यह हादसा हो गया.