भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने आखिरकार कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली है.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा है 'Fully Vaccinated'.
इन तस्वीरों में मोनालिसा ऑफ व्हाइट कलर की प्रिंटेड ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.
इससे पहले मोनालिसा ने पहली डोज लेते वक्त कुछ फोटोज शेयर किए थे.
तस्वीरों में मोनालिसा ब्लू कलर की प्रिंटेड ड्रेस के साथ मास्क पहने दिखाई दे रही हैं.
उन्होंने तस्वीरें शेयर करते समय अपने फैंस से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मेरा पहला शॉट मिल गया. मैं सभी से टीकाकरण कराने का आग्रह करती हूं. इस भयानक महामारी से लड़ने का यही एकमात्र तरीका है!'
बता दें देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, देश की 70% वयस्क आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दे दी गई है.