रशियन बता कर अफसर के रूम में भेज दी उज्बेकिस्तानी गर्ल

भोपाल में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के अफसर ने रशियन लड़की की डिमांड की थी. दलाल ने कमरे में उज्बेकिस्तानी गर्ल भेजकर अफसर को हनी ट्रैप कर लिया.

Credit: AI

हनी ट्रैप में मामले की जांच के दौरान पता चला कि दलाल ने अफसर को रशियन लड़की भेजने की बात कही थी. रशियन के बदले दलाल उज्बेकिस्तानी गर्ल ले आया.

Credit: AI

अब उस महिला दलाल की खोज हो रही है, जो उज्बेकिस्तान से लड़कियां लाकर क्लाइंट को रशियन गर्ल बता डिमांड पूरी करता था.

Credit: AI

इस मांमले में भेल (BHEL) के अफसर को हनी ट्रैप करने वाले आरोपी शशांक वर्मा के मोबाइल से एजेंट और क्लाइंट के नंबर भी मिले हैं.

Credit: AI

शशांक BHEL में स्क्रैप की ठेकेदारी के साथ ही सेक्स रैकेट में भी लिप्त था. इस धंधे में भी वह रशियन के नाम पर उज्बेकिस्तानी लड़कियों को भेजकर क्लाइंट को बेवकूफ बनाता था.

Credit: AI

शशांक ने भेल के अफसर के साथ भी ऐसा ही कुछ किया. रशियन की बात कह उज्बेकिस्तानी गर्ल भेजकर अंतरंग वीडियो बनवा लिये.

Credit: AI

वीडियो के सहारे शशांक ने भेल के अफसर से पहले 2.5 लाख रुपये वसूला. फिर ब्लैकमेल कर 25 लाख रुपये की डिमांड करने लगा.

Credit: AI

आजिज आकर अफसर ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी. इसके बाद पुलिस ने स्क्रैप कारोबारी शशांक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

Credit: AI

शशांक की गिरफ्तारी के बाद रशियन की जगह उज्बेकिस्तानी गर्ल भेजकर क्लाइंट को चूना लगाने के धंधे की कलई खुल गई. 

Credit: AI