05 Sept 2024
रिपोर्टः रवीश पाल सिंह
Photo: AI
देश की महारत्न कंपनियों में शुमार भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के भोपाल प्लांट के एक सीनियर अफसर को उसके ही दोस्त ने हनीट्रैप में फंसाकर लाखों रुपये की डिमांड कर डाली.
करीब ढाई लाख वसूलने के बाद भी जब रुपयों की डिमांड नहीं रुकी तो पीड़ित अफसर ने पुलिस से पूरे मामलेे की शिकायत की, जिसके बाद आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया.
गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि भोपाल भेल में डीजीएम पद पर तैनात एक अफसर ने लिखित रूप से पूरे मामले की शिकायत दी थी.
शिकायत में कहा गया था कि शशांक वर्मा नाम का परिचित व्यक्ति दो लड़कियों के साथ उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उनसे लगातार पैसों की मांग कर रहा है.
पीड़ित अफसर ने बताया कि स्क्रैप कारोबारी शशांक वर्मा उनका दोस्त है. वह पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है.
अफसर ने कहा कि उसने दो महिलाओं को पार्टी में मिलवाया था, फिर एक दिन होटल में कमरा बुक कराकर उनमें से एक महिला को रूम में भेज दिया.
होटल में मुलाकात के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिए. इसके बाद फिर होटल में रूम बुक कराया और मुलाकात के दौरान महिला के साथ अश्लील वीडियो बना लिया.
इसके बाद शशांक वर्मा ने फोन कर बोला कि उसके पास वीडियो हैं, अगर बदनामी से बचना है तो 25 लाख रुपये दे दो.
पीड़ित अफसर से अलग-अलग किश्तों में ढाई लाख रुपये वसूल लिए. इसके बाद जब पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी शशांक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया.