मंत्री का बेटा नहीं लाया बारात, दुल्हन करती रही इंतजार
उत्तर प्रदेश के आगरा में कारागार और होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे की 2 दिसंबर को शादी होनी थी.
दुल्हन बारात का इंतजार करती रही, लेकिन मंत्री का परिवार बारात लेकर ही नहीं पहुंचा.
दरअसल, यूपी के कारागार और होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे दिलीप का रिश्ता खंदौली इलाके के जयराम प्रजापति की बेटी से तय हुआ था.
2 दिसंबर को खंदौली की माया देवी वाटिका में शादी का मंडप सजाया गया.
लड़कीवालों ने मैरिज गार्डन में मेहमानों के लिए भोज का इंतजाम किया. घराती लोग दावत का लुत्फ उठाने लगे, लेकिन बाराती नहीं आए.
रात ज्यादा होने पर बारात दुल्हन के दरवाजे पर नहीं पहुंची तो मंत्री के परिजनों से संपर्क किया गया. तभी लड़कीवालों को पता चला कि दूल्हे दिलीप की तबीयत खराब है.
लड़के पक्ष के लोगों ने बताया कि दिलीप अचानक डेंगू बुखार से पीड़ित हो गया है. उसे सिकंदरा इलाके के नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
सूत्र बता रहे हैं कि गांव में पंचायत के बाद दिलीप और ज्योति की शादी तय हुई थी.
अब अचानक से शादी वाले दिन दूल्हे दिलीप की तबीयत खराब हुई है तो लोग अपने-अपने कयास लगा रहे हैं.
पूरे मामले पर वर और वधू पक्ष ने कैमरे के सामने आकर कोई जानकारी मीडिया से साझा नहीं की है.
हालांकि, मंत्री धर्मवीर प्रजापति का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं- 'मन दुखी है, क्योंकि बेटे की तबीयत बहुत खराब है.'