भूटान में भारी बारिश से बंगाल के अलीपुरद्वार में तबाही, देखें VIDEO

Byline: aajtak.in

13 July 2023

भूटान में कल (बुधवार) रात से हो रही लगातार बारिश की वजह से वहां नदियां उफान पर हैं. 

भूटान में हो रही बारिश का असर पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में तबाही लेकर आया है. 

अलीपुरद्वार के विस्तीर्ण इलाक़े पानी में डूब गए हैं. पानी के तेज बहाव में बहुत सारे चाय बाग़ान पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. 

एशियन हाईवे का 50 मीटर का रास्ता भी पानी की तेज बहाव की वजह से बह गया जिस कारण सैकड़ों वाहन सड़क के दोनों ओर फंस गए.

इस सड़क की कब तक मरम्मत हो पाएगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.  ऐसे में यहां भारत और भूटान के बीच सड़क पथ से संपर्क टूट गया है. 

बंगाल के जलदापाड़ा राष्ट्रीय जंगल में बने राज्य सरकार के पर्यटन बंगले में हुलुंग नदी का पानी घुस गया है जिस कारण कई पर्यटक यहीं फंस गए. 

भूटान में और अलीपुरद्वार में तेज़ बारिश की वजह से कई जगह पहाड़ी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.