बाहुबली आनंद मोहन की बेटी  की शादी में 100 से भी ज्यादा व्यंजन बनाए जा रहे हैं. 

By Aajtak.in

February, 15, 2023

25 क्विंटल मटन, 15 क्विंटल चिकन, 10 क्विंटल मछली बनाई जा रही है. इसके अलावा कई शाकाहारी खाने की भी व्यवस्था है. 

मटन, चिकन और मछली की कई डिश शादी में आने वाले मेहमानों को परोसा जाएगा. इसे बनाने के लिए कई हलवाई आए हैं.

सभी बाराती शाकाहारी है, इसीलिए उनके लिए नॉनवेज नहीं है. बारातियों के लिए अलग-अलग प्रकार के वेज खाने की व्यवस्था की जा रही है

बारातियों के लिए इंडियन और कॉन्टिनेंटल फूड की व्यवस्था की गई है. कई वेराइटी बन कर तैयार हो चुकी है.

मिठाई में भी गुलाब जामुन, रसगुल्ला, रसमलाई, इमरती, मूंग दाल का हलवा समेत 10 अलग-अलग प्रकार के व्यंजन है.

शादी का मैनेजमेंट देख रहे धीरेंद्र ने बताया कि करीब 15 हजार से भी ज्यादा लोग आनंद मोहन के तरफ से शामिल होंगे.  जिनके लिए अलग से व्यवस्था है.

स्टार्टर में भी चिकन और पनीर मिलेगा. 3 लाख से ज्यादा के रसगुल्ले बनाए जा रहे. देर रात तक  60 हजार से ज्यादा रसगुल्ले बनाए जा चुके थे.

आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी राजधानी पटना के बैरिया इलाके एक निजी फार्म्स में हो रही है. ये फार्म्स देखने में वाकई शानदार है. इस फार्म्स के अंदर एक आईलैंड है.