धूमधाम से हुई चेतन और आयुषी की शादी, देखें Exclusive तस्वीरें

By Aajtak.in

बिहार के बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की शादी बुधवार को धूमधाम से हुई. 

देहरादून के कैनाल रोड स्थित Luxuria Farm बाय सॉलिटेयर को फूलों से सजाया गया. 

बिहार के कई बड़े राजनेताओं के अलावा उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत भी मौजदू रहे.

चेतन आनंद ने क्रीम कलर की शेरवानी और दुल्हन आयुषी ने डिजाइनर लहंगा पहना था. 

आनंद मोहन ने बेटे की शादी में पिंक कलर की नेहरू जैकेट पहनी हुई थी. 

इस दौरान दूल्हे चेतन ने जमकर डांस किया. शादी के वेन्यू पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. 

आनंद मोहन की बहू का नाम डॉक्टर आयुषी सिंह हैं और वह जयपुर के निम्स में काम करती हैं. 

आनंद मोहन की बहू का नाम डॉक्टर आयुषी सिंह हैं और वह जयपुर के निम्स में काम करती हैं. 

आनंद मोहन अब जेल से भी बाहर आ चुके हैं.