पिता लालू प्रसाद संग कोलकाता पहुंचे तेजस्वी यादव,  शादी में हुए शामिल

18 Nov 2023

     @Aajtak

शनिवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने पिता बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के साथ कोलकाता पहुंचे.

दोनों यहां पर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान ममता बनर्जी की सरकार के मंत्री भी लालू प्रसाद यादव से मिलते नजर आए.

शादी समारोह में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी पहुंचे हुए थे. वह तेजस्वी यादव से बात करते हुए नजर आए.

पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ मंत्री और कोल मेयर ममता बनर्जी के करीबी फिरहाद हकीम भी लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के साथ नजर आए.

बता दें कि, कुछ समय पहले ही लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. लालू को उनकी बेटी ने अपनी किडनी डोनेट की है.

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम हैं. 

बिहार के सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी बता चुके हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या तेजस्वी को जल्द ही बिहार का सीएम बनाया जाएगा.

नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा था ''यह बच्चा ही अब हमारा सब कुछ है और हम सब साथ मिलकर काम कर रहे हैं.''