08 oct 2024
Credit: x@drarohi12
बिहार में 2 लाख रुपये देकर फर्जी आईपीएस बने मिथलेश मांझी लगातार ट्रेंड में हैं.
नकली वर्दी में 'IPS' बने मिथिलेश मांझी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
मामले के खुलासे के बाद मिथलेश सोशल मीडिया पर काफी वायरल और चर्चित है.
हाल में उन्हें गर्लफ्रेंड मिली जो खुद को उनकी खूबसूरती की दिवानी बताती है.
लड़की ने एक वीडियो में कहा- 'ये इतना सुंदर है, मेरा ऑफिसर, मेरा IPS है. बाकी सबको मैंने ब्लॉक कर दिया है.'
मिथलेश और उसकी गर्लफ्रेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
मिथिलेश ने पुलिस को बताया था कि उससे किसी मनोज दो लाख रुपये में वर्दी दी थी और कहा था आज से तुम IPS हो.
नकली वर्दी पहनकर घूमने के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया था. हालांकि नाबालिग होने की वजह से उसे थाने से ही छोड़ दिया गया.