'राजा हीरो लगता वर्दी में...','IPS मिथिलेश' ने अपने ही फर्जीवाड़े पर बनाई रील

16 oct 2024

credit: instagram@singerchandanchahal

बिहार के जमुई में दो लाख रुपये देकर फर्जी आईपीएस बने मिथिलेश  मांझी अब रील बनाकर चर्चा में हैं.

फर्जी वर्दी और नकली गन के साथ पकड़े गए मिथिलेश  के रोज ही कई वीडियो वायरल होते हैं.

ताजा वीडियो में तो उसने अपनी नकली वर्दी को लेकर ही रील बनाई है.

इसमें वह एक लड़की के साथ 'राजा हीरो लगा ता वर्दी में...' गाने पर डांस कर रहा है.

वीडियो में मिथिलेश  ने एक नकली खाकी वर्दी पहनी हुई है और वह डांस कर रहा है.

बता दें कि नकली वर्दी में पकड़े जाने पर मिथिलेश ने कहा था कि उसे किसी ने 2 लाख रुपये लेकर 'IPS'बना दिया था.