2 लाख वाले फर्जी IPS मिथिलेश को मिली गर्लफ्रेंड, कहा - I love you too

बिहार के 2 लाख रुपये वाले फर्जी आईपीएस मिथिलेश मांझी को गर्लफ्रेंड मिल गई है.

नकली वर्दी पहनकर 'IPS' बने मिथिलेश मांझी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

अब मिथिलेश मांझी सोशल मीडिया पर मिली लोकप्रियता का खूब फायदा उठा रहा है. मिथिलेश को नई गर्लफ्रेंड भी मिल गई है.

जमुई से पटना आ चुके मिथिलेश मांझी के रील्स वीडियो अब वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही एक रील वीडियो में वो गर्लफ्रेंड को आई लव यू कह रहा है.

वहीं वीडियो में दिख रही लड़की भी मिथिलेश से कहती है कि अभी तो वो उसका दोस्त है लेकिन आगे का पता नहीं, बॉयफ्रेड भी हो सकता है.

नकली वर्दी में पकड़े जाने के बाद मिथिलेश ने पुलिस को बताया था कि उससे मनोज नाम के व्यक्ति ने दो लाख रुपये लेकर वर्दी दी थी और कहा था आज से तुम आईपीएस हो.

आईपीएस की नकली वर्दी पहनकर घूमने के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया था. हालांकि नाबालिग होने की वजह से उसे थाने से ही छोड़ दिया गया था.