कौन है ट्रांसवुमेन दारोगा मानवी? जिसकी हर तरफ हो रही वाहवाही

Credit: Shashai Bhushan /Rohit kumar singh

बिहार की मानवी मधु कश्यप देश की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा बनीं हैं. वह बिहार के बांका जिले की रहने वाली हैं. 

मानवी मधु कश्यप

बिहार में दारोगा के 1275 पदों के लिए वैकेंसी आई थी. इसमें ट्रांसजेंडरों के लिए भी पद आरक्षित थे. मानवी ने भी इसके लिए आवेदन किया था.

मानवी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा में सफल हुई हैं. मानवी सहित तीन ट्रांसजेंडरों ने इस परीक्षा में सफलता पाई है.

बिहार दारोगा परीक्षा में सफल होने वाले तीन ट्रांसजेंडरों में दो ट्रांसमेन हैं और मानवी एक मात्र ट्रांसवुमेन हैं. ऐसा कर के उन्होंने इतिहास रच दिया.

मानवी ने कहा कि दारोगा की तैयारी करना ही अपने आप में एक चुनौती थी. वैसे तो मुझे हर दिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि पढ़ने जाती थी तो लोग ताना मारते थे. मैं भी किसी से डरती नहीं थी. बोलती थी तेरे पापा का खाती हूं क्या.

मानवी ने दारोगा बनने पर कोर्ट और सरकार का भी शुक्रिया अदा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि एक दारोगा के रूप में भी सराहनीय काम करूंगी.

मानवी मधु कश्यप ने दारोगा गुरु रहमान के दिशा-निर्देश में परीक्षा की तैयारी की थी. गुरु रहमान ने भी मानवी की काफी तारीफ की.