बाढ़ में डूबा बिहार, थाना-स्कूल सब जलमग्न... Video में देखें हाल

01 October 2024

बिहार के 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. गंडक, कोसी, बागमती, महानन्दा और अन्य नदियों में जल स्तर बढ़ गया है.

पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, सिवान, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, सारण और सहरसा जिला बाढ़ की चपेट में हैं.

सहरसा में हालात ये हैं कि स्कूल से लेकर थाना तक सब बाढ़ में डूब चुका है.

यहां लगभग 9.90 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो चुकी है. जल संसाधन विभाग के मुताबिक 4 जिलों में 7 जगहों पर तटबंध टूटे हैं.

NDRF और SDRF की टीमों ने नावों के माध्यम से बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.

बाढ़ प्रभावित इलाकों में NDRF की कुल 15 टीम और SDRF की भी 15 टीमों को तैनात किया है. दूसरे राज्यों से बुलाई गई 6 टीमें भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजी जा रहीं हैं.

बाढ़ प्रभावित इलाकों में 127 सामुदायिक रसोई केन्द्र का संचालन किया जा रहा है, इसके अलावा 71 राहत शिविर का भी संचालन किया जा रहा है.