बिहार की राजनीति के मुख्य धुरी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज जन्मदिन है. उन्होंने पूरे परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया.
लालू पूरे 76 साल के हो गए हैं. परिवार के साथ जन्मदिन मनाने की उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं.
इन तस्वीरों में वह पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और बेटियों के साथ नजर आए. साथ में उनके नाती-पोते भी हैं.
लालू के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए भी जन्मदिन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
बता दें, लालू प्रसाद यादव का जन्म 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज में हुआ था. वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत के रेल मंत्री रह चुके हैं.
इस बार लालू के जन्म दिन को खास बनाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने भी खास तैयारी की है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर पार्टी के नेता-कार्यकर्ता भव्य तैयारी में जुट गए हैं.
बड़े बेटे तेज प्रताप ने वीडियो कॉल के जरिए पिता लालू यादव को बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं.
वहीं, उनकी बेटी रोहिणी सिंगापुर से पटना पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि 'मेरे चारों धाम यहीं, उन्हीं के दर्शन करने आई हूं.'