बिहार के भागलपुर जिले में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. आम जनजीवन के साथ ही इसका सीधा असर पर्यावरण पर भी देखने को मिल रहा है.
भागलपुर की सबसे बड़ी झील जगतपुर झील 80 प्रतिशत सुख चुकी है. ऐसा पहली बार हुआ है कि झील का हिस्सा 80 प्रतिशत सुख चुका है.
ठंड के मौसम में यहां रूस, अलास्का, मंगोलिया सेंट्रल यूरोप से पक्षी यहां पहुंचते हैं लेकिन इस बार जिस तरह झील में सुखा पड़ा है ऐसे में पक्षियों के बसेरों पर भी संकट है.
जिले में बारिश नहीं होने से हालात और भयावह हुए है. प्रचंड गर्मी में तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. भीषण धूप तपिश और उमस के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
मानव तो मानव पशु, पक्षी भी बूंद-बूंद पानी और छाया को तरसने को विवश हैं. नदियों के अलावा खुले मैदानी भाग के किसी जलाशय में पानी नहीं है.
पर्यावरणविद बताते है कि जगतपुर झील में ग्राउंड से पानी आता है लेकिन बारिश नहीं होने के कारण साथ ही सरकारी उदासीनता के कारण झील सूखी पड़ी है.