भागलपुर में भीषण गर्मी का तांडव, कभी न सूखने वाली झील में आईं दरारें

20 June 2023

Byline: Sujeet Singh Chauhan

बिहार के भागलपुर जिले में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. आम जनजीवन के साथ ही इसका सीधा असर पर्यावरण पर भी देखने को मिल रहा है.

Jagatpur Lake

भागलपुर की सबसे बड़ी झील जगतपुर झील 80 प्रतिशत सुख चुकी है. ऐसा पहली बार हुआ है कि झील का हिस्सा 80 प्रतिशत सुख चुका है.

Jagatpur Lake

ठंड के मौसम में यहां रूस, अलास्का, मंगोलिया सेंट्रल यूरोप से पक्षी यहां पहुंचते हैं लेकिन इस बार जिस तरह झील में सुखा पड़ा है ऐसे में पक्षियों के बसेरों पर भी संकट है.

Jagatpur Lake

जिले में बारिश नहीं होने से हालात और भयावह हुए है. प्रचंड गर्मी में तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. भीषण धूप तपिश और उमस के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

Jagatpur Lake 

मानव तो मानव पशु, पक्षी भी बूंद-बूंद पानी और छाया को तरसने को विवश हैं. नदियों के अलावा खुले मैदानी भाग के किसी जलाशय में पानी नहीं है. 

Jagatpur Lake 

पर्यावरणविद बताते है कि जगतपुर झील में ग्राउंड से पानी आता है लेकिन बारिश नहीं होने के कारण साथ ही सरकारी उदासीनता के कारण झील सूखी पड़ी है.

Jagatpur Lake