बिहार के IAS ने की दूसरी शादी, जानें कौन हैं DM की नई हमसफर

By Aajtak.in

11 May 2023

बिहार के रोहतास जिले के डीएम धर्मेंद्र कुमार चर्चा में हैं. उन्होंने दोबारा अपनी ही अधीनस्थ अधिकारी से शादी रचाई है. पहली पत्नी से तलाक हो चुका है.

IAS धर्मेंद्र कुमार ने एक भव्य शादी समारोह में अपनी अधीनस्थ अधिकारी अनु पांडेय के साथ सात फेरे लिए. अनु भी पटना कृषि विभाग में ओएसडी के पद पर नियुक्त हैं.

डीएम धर्मेंद्र कुमार की पहली शादी 11 मार्च 2015 को पटना जिले के बाढ़ निवासी आशीर्वाद पाइप और कामधेनु सरिया के मालिक विनय की बेटी वत्सला सिंह से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही दोनों एक दूसरे से असहज महसूस करने लगे थे. 

धीरे-धीरे धर्मेंद्र कुमार और उनकी पत्नी वत्सला सिंह के बीच विवाद गहराता गया और सात मार्च 2018 को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी.

धर्मेंद्र कुमार पर भी दहेज उत्पीड़न का मामला कोर्ट में दायर किया गया. धर्मेंद्र कुमार की पहली पत्नी वत्सला सिंह ने 21 मार्च 2018 को धर्मेन्द्र कुमार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. 

नालंदा के धर्मेंद्र कुमार अभी रोहतास के डीएम हैं. डीएम के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग जमुई जिले में हुई थी, जहां पांच साल पहले उनका पहली पत्नी से विवाद शुरू हो गया था. 

यूपीएससी की परीक्षा में 25वीं रैंक लाने वाले धर्मेंद्र कुमार ने अधीनस्थ अधिकारी अनु पांडेय के साथ लव मैरिज की है.

वत्सला सिंह की शादी 11 मार्च 2015 को 2013 बैच के आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र कुमार से आपसी सहमति के साथ हुई थी. उस वक्त वत्सला सिंह दिल्ली में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही थीं. 

डीएम धर्मेंद्र कुमार की दूसरी शादी झारखंड के पतरासू में धूमधाम से हुई, जिसमें दोनों के परिजन व रिश्तेदार शामिल हुए.