बिहार के जमुई का फर्जी IPS मिथिलेश कुमार सुर्खियों में है. दो लाख रुपये लेकर एक ठग ने उसे वर्दी, बैच और नकली पिस्टल देकर पुलिस अधिकारी बना दिया था.
अब थाने से छूट कर आने के बाद मिथिलेश ने कई खुलासे किए हैं. मिथिलेश ने बताया कि उसे पुलिस अफसर बनकर अच्छा लगा रहा था.
मिथिलेश कुमार ने कहा कि वो सिर्फ आधे घंटे ही आईपीएस रह पाया और उसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
वहीं पैसे लेकर ठगने वाले मनोज सिंह को लेकर मिथिलेश ने कहा कि उसने उसकी ड्यूटी भी हालसी थाने में लगवा दी थी.
मिथिलेश ने एक इंटरव्यू में बताया कि मनोज सिंह ने उसके शरीर का नाप लिया और आईपीएस की वर्दी,बैच और नकली पिस्टल थमा दी.
मिथिलेश के मुताबिक इसके बाद उससे मनोज सिंह ने कहा कि जाओ अब तुम आईपीएस हो, थाने में ड्यूटी भी लगा दी.
मिथिलेश ने कहा कि चूंकि उसने किसी से ठगी नहीं की थी इसलिए पुलिस ने वर्दी और सभी चीजें लेकर बाद में उसे छोड़ दिया.