13 Feb 2024
Credit: Rakesh Kumar singh
वेलेंटाइन सप्ताह के बीच बिहार के जमुई में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है.
यहां शराबी पति से परेशान होकर इंद्रा कुमारी ने अपने लोन रिकवरी एजेंट प्रेमी पवन यादव से मंदिर में शादी कर ली.
2022 में इंद्र की शादी चकाई निवासी नकुल शर्मा से हुई थी.लेकिन वह शराबी था और उसके साथ मार पीट करता था.
इंद्र के पति ने लोन लिया था जिसकी किस्त के लिए पवन उसके घर आता था.
5 माह के अफेयर के बाद दोनों ने एक मंदिर में 11 फरवरी को शादी कर ली.
इंद्रा के परिवार का आरोप है कि पवन ने उसे बहलाकर भगा लिया है और उन्होंने उसके खिलाफ FIR की है
इधर, पवन के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है.