..जब भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया और नालंदा पहुंचीं महबूबा मुफ्ती

Byline: aajtak.in

23 June 2023

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी चीफ और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती गुरुवार को भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया पहुंचीं.

Credit: @MehboobaMufti

उन्होंने महाबोधि मंदिर के गर्भ गृह में भगवान बुद्ध के दर्शन किए और महाबोधि मंदिर का भ्रमण भी किया.

Credit: @MehboobaMufti

जदयू जिला अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री बोधगया आई थीं और महाबोधि मंदिर में बैठकर शांति के लिए प्रार्थना की.

Credit: @MehboobaMufti

साथ ही, मुफ्ती नालंदा में यूसुफ शाह चक की कब्र पर भी गईं. उन्होंने ट्वीट किया कि बिहार में यूसुफ शाह चक की कब्र पर फूल चढ़ाए.

Credit: @MehboobaMufti

बता दें, पटना में आज (शुक्रवार) विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने जा रही है. इसके लिए विपक्षी दलों के नेता पटना पहुंच रहे हैं. 

Credit: PTI