इन दिनों बिहार के मुंगेर जिले की दारोगा पूजा कुमारी वर्मा काफी सुर्खियों में हैं. कारण है उनके इंस्टाग्राम रील्स.
2021 बैच की दारोगा पूजा वर्मा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 6 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उनकी हर पोस्ट पर मिलियन में व्यूज भी मिलते हैं.
लेकिन रील्स बनाना उन्हें भारी पड़ गया. पुलिस वर्दी में रील्स बनाने को लेकर एसपी ने एक्शन लिया है. जिसके बाद महिला दारोगा ने अपने पोस्ट डिलीट कर दिए.
ड्यूटी के दौरान पहाड़ पर शराब के खिलाफ छापेमारी हो या गश्ती. पूजा ने हर जगह से अपनी रील्स बनाई थीं. उन्हें इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था.
पूजा कुमारी वर्मा अपनी ड्यूटी के दौरान पुलिस वर्दी, सरकारी पिस्टल के अलावा पेट्रोलिंग और ऑफिस कार्य के दौरान भी अपने मोबाइल से रील्स बनाती थीं.
उनके पोस्ट पर कई यूजर्स तो आपत्तिजनक फब्तियां तक कस देते थे. बावजूद इसके पूजा रील्स डालती रहती थीं.
लेकिन जब इसकी शिकायत एसपी जग्गूनाथ रेड्डी से की गई तो उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए. इसके बाद पूजा ने अपनी सभी रील्स को डिलीट कर दिया.
एसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान और पुलिस वर्दी पहन कर इस तरह की हरकत करना बिल्कुल गलत है. हमने जांच के आदेश दिए हैं. महिला दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.