समस्तीपुर जिले के ताजपुर में थार गाड़ी से स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है.
Pic Credit: urf7i/instagramइस स्टंट में थार में सवार 6 लोगों के बुरी तरह से घायल होने की खबर है.
ताजपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर पेठिया के फील्ड में थार जीप पर कुछ युवक सवार होकर भोजपुरी गाना बजाकर स्टंट करने लगें.
वायरल वीडियो में एक-दो चक्कर लगाने के स्टंट करते वक्त अचानक से थार जीप पलट जाती है.
जीप में सवार 6 लोग थार गाड़ी के नीचे आ कर घायल हो जाते हैं. वायरल वीडियो 15 अगस्त का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक ताजपुर के कुछ युवक 15 अगस्त को पार्टी करने के बाद भोजपुरी फ़िल्म का गाना बजाते हुए गद्दोपुर पेठिया पहुंच गए.
फिर क्या था युवकों ने थार जीप से स्टंट शुरू कर दिया.फील्ड में मौजूद एक शख्स स्टंट का वीडियो बनाने लगा.
बता दें कि स्टंट करते वक्त हुई इस घटना में किसी की जान जाने की खबर नहीं है.