मेले में डांस देख रही थी हजारों की भीड़, धड़ाम से गिरा छज्जा, देखें लाइव वीडियो

04 Sep 2024

बिहार के सारण जिले के इसुआपुर में महावीर अखाड़ा मेला के दौरान बीती रात अनियंत्रित भीड़ के छज्जे पर बैठने से टीन शेड भरभराकर गिर गया.

इस शेड पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बैठकर अखाड़ा के दौरान बने मंच से हो रहे बार-बालाओं के नृत्य का आनंद ले रहे थे.

यह घटना अखाड़ा नंबर-1 परसौली के बाबा लालदास मठिया परिसर में घटित हुई है. 

इसके गिरने से दर्जनों ग्रामीण घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इसुआपुर PHC में इलाज किया गया.राहत की बात ये रही कि किसी के जानमाल की क्षति नहीं हुई है.

ग्रामीणों से खचाखच भरे टीन शेड के गिरने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.