ऐसे हाथ में पिस्टल लेकर डांसर ने स्टेज पर लगाए ठुमके, देखें तस्वीरें

Credit: सौरभ कुमार

बिहार के  बेगूसराय में स्टेज पर हाथ में पिस्टल लेकर डांस करती एक महिला डांसर का वीडियो वायरल हुआ है. महिला को स्टेज के नीचे से एक युवक हथियार थमाता दिख रहा है.

फिर डांसर पिस्टल लहराते हुए स्टेज पर ठुमके लगाने लगती है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस डांसर को हथियार थमाने वाले युवक को तलाश रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह पूरा मामला बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर गांव के छोटी अकहा स्थित कारू टोला की बताई जा रही है.

डांसर दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर लहरा रही है. वहीं भीड़ में शामिल एक युवक भी हथियार लहराता नजर आ रहा है.

महिला डांसर लगातार हाथ में हथियार लिये ठुमके लगाती दिख रही है. बाद में वह दोनों पिस्टल भीड़ में खड़े उसी युवक के हाथ में दे देती है.

करण पासवान नामक के युवक ने तीज पर्व के मौके पर डांस प्रोग्राम का आयोजन गांव में करवाया था. वहां पर वह हथियार लेकर डांसरों के साथ डांस कर रहा था.

बाद में लड़के ने डांस कर रही महिला के हाथ में पिस्टल थमा दिया. इसके बाद डांसर ने भी तमंचे पर डिस्को किया.