लंबे बाल,बदन पर केवल शॉर्ट्स, मुंह में पत्ते... क्या हो गई टार्जन की वापसी?

05 Nov 2024 

Credit- instagram@raja_yadav_fitness

कहानियों में मशहूर जंगल में रहने वाले इंसान टार्जन को हम सभी जानते हैं.

उसकी ताकत फुर्ती और तेजी का जवाब नहीं. लेकिन आजकल एक रियल लाइफ टार्जन चर्चा में है.

बिहार के चंपारण जिले के राजा यादव को शानदार मसल्स, लंबे बाल और उनकी स्पीड के लिए टार्जन ही कहा जाता है.

उनके इंस्टा पर कई ऐसे वीडियो हैं, जिनमें वे शॉर्ट्स पहने दौड़ते हुए थार और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों को पछाड़ते दिख रहे हैं.

एक वीडियो में तो वे मुंह में पत्ते लिए दौड़ रहे हैं और कैप्शन में लिखा है- बिहारी टार्ज़न की जंगल वापसी.

एक वीडियो में दो चालू बाइक्स को पीछे से पकड़कर रोके हुए हैं.

एक अन्य वीडियो में वे खूब कड़ी कसरत करते दिख रहे हैं.

लोगों को राजा यादव के ये वीडियो काफी पसंद आ रहे हैं और लोग उसपर कमेंट्स कर रहे हैं.