तेज रफ्तार ट्रेन, अचानक लगने लगे झटके... देखें बक्सर रेल हादसे के वीडियो

12 October 2023

Byline: Sonu Kumar

बिहार के बक्सर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है. आनंद विहार से कामख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गईं.

Bihar Train Accident

इस हादसे में हादसे में 4 की मौत हुई है और करीब 100 यात्रियों के घायल होने की खबर है. उनमें से कई को पटना के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Bihar Train Accident

ये हादसा बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन के करीब हुआ है, बीती रात करीब 10 बजे हुई घटना के बाद यात्री जान बचाकर भागने लगे.

Bihar Train Accident

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं. जिसमें अस्त-व्यस्त पड़ी बोगियों को देखा जा सकता है.

Bihar Train Accident

खबर मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे फिर NDRF-SDRF जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया. 

Bihar Train Accident

बक्सर के डीएम, एसपी और तमाम बड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया.

Bihar Train Accident

पूरी रात वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चला है और अभी हालात ऐसे हैं कि इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद है.

Bihar Train Accident

प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे को बेहद भयावह बताया. उन्होंने कहा कि AC बोगी के सभी यात्री लगभग सो चुके थे या सोने की तैयारी में थे, ट्रेन तेज रफ्तार से गुजर रही थी, तभी अचानक झटके लगने लगे.

Bihar Train Accident

सभी लोग अपने बर्थ से गिरने लगे. तकरीबन 10 से 15 मिनट तक ट्रेन में तेज झटके लगते रहे. 

Bihar Train Accident

जब तक किसी को कुछ समझ आता, तब तक ट्रेन की सारी 23 बोगियां बेपटरी हो चुकी थीं. दो बोगियां पलट गई थीं.

Bihar Train Accident