बिहार के बक्सर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है. आनंद विहार से कामख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गईं.
इस हादसे में हादसे में 4 की मौत हुई है और करीब 100 यात्रियों के घायल होने की खबर है. उनमें से कई को पटना के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये हादसा बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन के करीब हुआ है, बीती रात करीब 10 बजे हुई घटना के बाद यात्री जान बचाकर भागने लगे.
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं. जिसमें अस्त-व्यस्त पड़ी बोगियों को देखा जा सकता है.
खबर मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे फिर NDRF-SDRF जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया.
बक्सर के डीएम, एसपी और तमाम बड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया.
पूरी रात वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चला है और अभी हालात ऐसे हैं कि इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे को बेहद भयावह बताया. उन्होंने कहा कि AC बोगी के सभी यात्री लगभग सो चुके थे या सोने की तैयारी में थे, ट्रेन तेज रफ्तार से गुजर रही थी, तभी अचानक झटके लगने लगे.
सभी लोग अपने बर्थ से गिरने लगे. तकरीबन 10 से 15 मिनट तक ट्रेन में तेज झटके लगते रहे.
जब तक किसी को कुछ समझ आता, तब तक ट्रेन की सारी 23 बोगियां बेपटरी हो चुकी थीं. दो बोगियां पलट गई थीं.